Sunday, May 3, 2009

अमूल्य विचार

1. शोभा नहि-- बिना बिटिया के घर की ,
बिना कमल के तालाब की ,
बिना चंद्रमा के रात्रि की ,
बिना दया के धर्म की और
बिना संयम के मनुष्य की !
2. सदानहि रहेंगी -- तुम्हारी सुंदरता ,
जवानी ,
धाक ,
संपत्ति ,
बात और
प्रसंसा !
3. त्याग दो -- भोगाँ को ,
आसक्ति को ,
अहंकार को ,
ममकार भाव को और
विश्वासघात को !
4. पालन होना चाहिये -- समय का ,
बचन का ,
कर्तव्य का और
सदाचार का !
5. होते है -- सैकड़ों में कोई शूरवीर ,
हजारों में कोई एक पंडित ,
दस हजारों में कोई एक वक्ता ,
लाखों में कोई एक निरभिमानी और
करोड़ों में एक सच्चा दानी !

No comments: